scriptअब बीस और स्थानों पर मिलेगा सस्ता व गर्म भोजन | bikaner- Indira Rasoi Yojana | Patrika News

अब बीस और स्थानों पर मिलेगा सस्ता व गर्म भोजन

locationबीकानेरPublished: Jul 02, 2022 05:42:36 pm

Submitted by:

Vimal

इंदिरा रसोई- निगम क्षेत्र में अब 30 स्थानों पर मिलेगी इंदिरा रसोई की सुविधा
नवीन स्वीकृत 20 इंदिरा रसोई के स्थान निर्धारित, एक का स्थान बदला

अब बीस और स्थानों पर मिलेगा सस्ता व गर्म भोजन

अब बीस और स्थानों पर मिलेगा सस्ता व गर्म भोजन

नगर निगम क्षेत्र में 20 और स्थानों पर इंदिरा रसोई का संचालन होगा। राज्य सरकार से स्वीकृति के बाद शहर में इन रसोईयों के संचालन के लिए संस्थाओं के नाम व स्थान तय कर दिए गए है। इन 20 इंदिरा रसोई के साथ अब कुल 30 इंदिरा रसोई निगम क्षेत्र में संचालित होगी। 10 इंदिरा रसोई का संचालन पहले से हो रहा है। नवीन इंदिरा रसोई के संचालन के लिए आवेदनों के प्राप्त होने के बाद जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति की हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार इंदिरा रसोई के संचालन के लिए चयन किया गया। शहर में अब 30 स्थानों पर सुबह और शाम 8 रुपए प्रति थाली के अनुसार गर्म व पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकेगा।

इन स्थानों पर होगा संचालन

शहर में पीबीएम हॉस्पीटल से बच्चा वार्ड के बीच, नगर निगम पम्पिंग स्टेशन के अंदर, लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने, करमीसर फांटे के पास, ऊन मंडी पूगल रोड, मुक्ता प्रसाद सेक्टर संख्या 17, खादी मंदिर हॉल रानी बाजार, ख्वाजा कॉलोनी करणी औद्योगिक क्षेत्र, रामदेव मंदिर के पास सुजानदेसर, नायकों का मौहल्ला, सामुदायिक भवन, नोखा रोड बस स्टैण्ड गंगाशहर, वाल्मीकि बस्ती सामुदायिक भवन, नई लाइन गंगाशहर बोथरा चौक पुराना बस स्टैण्ड के पास,उस्तों की बारी, पशु चिकित्सालय के अंदर गोगागेट, ग्रामीण हाट जेएनवीसी, हल्दीराम प्याऊ के पास जयपुर रोड, शिवबाड़ी मंदिर के सामने, करणी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के सामने, नागणेचीजी मंदिर के पास सामुदायिक भवन टिन शेड में इंदिरा रसोई का संचालन होगा।

यहां पहले से चल रही इंदिरा रसोई

निगम क्षेत्र में दस स्थानों पर पहले से इंदिरा रसोई का संचालन हो रहा है। इनमें रोडवेज बस स्टैण्ड, पीबीएम अस्पताल परिसर, जिला अस्पताल, आश्रय स्थल स्टेशन रोड, आश्रय स्थल प्राइवेट बस स्टैण्ड बीछवाल, रीको औद्योगिक क्षेत्र बीछवाल, अग्निशमन केन्द्र परिसर बीछवाल, पूगल रोड सब्जी मंडी, विराट नगर और आश्रय स्थल हर्षोल्लाव परिसर शामिल है।

एक रसोई का स्थान बदला

समिति के पदेन सचिव व कोषाध्यक्ष तथा आयुक्त नगर निगम के अनुसार आश्रय स्थल हर्षोल्लाव परिसर में संचालित हो रही इंदिरा रसोई के स्थान को बदला गया है। अब यह रसोई पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थानान्तरित की गई है। जनता डवलपमेंट सोसायटी को इस इंदिरा रसोई के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8c6ho3
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो