scriptबीकानेर : जैसलमेर-हावड़ा का इंजन फेल, कई ट्रेनें प्रभावित | Bikaner: Jaisalmer-Howrah engine fails, many trains affected | Patrika News

बीकानेर : जैसलमेर-हावड़ा का इंजन फेल, कई ट्रेनें प्रभावित

locationबीकानेरPublished: May 31, 2019 10:34:42 am

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

बीकानेर. बीकानेर-रतनगढ़ रेलमार्ग के परसनेऊ व राजलदेसर रेलवे स्टेशन के बीच जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस का इंजन गुरुवार को फेल हो गया।

Bikaner: Jaisalmer-Howrah engine fails, many trains affected

बीकानेर : जैसलमेर-हावड़ा का इंजन फेल, कई ट्रेनें प्रभावित

बीकानेर. बीकानेर-रतनगढ़ रेलमार्ग के परसनेऊ व राजलदेसर रेलवे स्टेशन के बीच जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस का इंजन गुरुवार को फेल हो गया। इससे इस मार्ग पर चलने वाले कई ट्रेनें प्रभावित रही। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12372 जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस के इंजन में गुरुवार सुबह 11 बजे परसनेऊ व राजलदेसर रेलवे स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी आ गई।
इससे रेल मार्ग ठप होने से गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस करीब 2.15 घंटे तक बिग्गा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। गाड़ी संख्या 74831 बीकानेर-चूरू पैसेंजर श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर करीब पौने दो घंटे और बिग्गा रेलवे स्टेशन पर आधे घंटा खड़ी रही। रेवाड़ी-बीकानेर साधारण पेसेंजर ट्रेन सवा दो घंटे की देरी से सूडसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वापसी में गाड़ी संख्या 54790 बीकानेर-रेवाड़ी पैंसेजर ट्रेन भी पौने दो घंटे की देरी से सूडसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेल यातायात रहेगा प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल के सादुलपुर-हनुमानगढ़ रेल मार्ग पर गोगामेड़ी तहसील भादरा स्टेशनों के मध्य शुक्रवार को आरसीसी बॉक्स लॉन्चिग होगा, इस कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते इस मार्ग पर संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 54763 प्रारंभिक स्टेशन सादुलपुर से अपने निर्धारित समय 11:30 बजे से 01 घंटे 45 मिनट की देरी से रवाना होगी, यह ट्रेन ०१:15 बजे पुनर्निर्धारित समय पर रवाना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो