बीकानेरPublished: Oct 29, 2023 07:24:14 am
Vimal Changani
जन एजेंडा अभियान - व्यापारियों ने रखी शहर की जनसमस्याएं, कहा-आश्वासन नहीं, ठोस समाधान चाहिए
विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ चुनावी मैदान में प्रत्याशियों के उतरने का सिलसिला शुरु हो गया है। कई प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार भी प्रारंभ कर दिया है। प्रत्याशी आमजन के बीच पहुंच रहे है व वोट की अपील कर रहे है। आमजन भी अपनी समस्याओं को प्रत्याशियों के समक्ष रख रहे है। प्रत्याशी चुनाव जीतने के साथ ही इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दे रहे है।राजस्थान पत्रिका के जन एजेंडा अभियान के तहत शुक्रवार को बीकानेर पूर्व एवं बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के मुद्दों को लेकर रानीबाजार क्षेत्र िस्थत पटाखा व्यवसाय मार्केट में शहर के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उद्यमियों, व्यापारियों, श्रमिकों आदि ने भाग लिया। बैठक में उद्यमियों, व्यापारियों ने कहा कि शहर का विकास समभाव से सतत रुप से होना चाहिए। जनप्रतिनिधि शहर के विकास में और संवेदनशील बने तथा लंबे समय से जो समस्याएं चल रही है, उनके निस्तारण में तत्परता दिखाए। जन एजेंडा अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में वीरेन्द्र किराडू, भानू शर्मा, दीपक कोडा, चन्द्रेश सोनगरा, हरीश देवड़ा, आशीष अग्रवाल, किशन गहलोत, रामचन्द्र यादव, ओम सोनगरा, गुलाब बोथरा आदि शामिल हुए।