बीकानेर

घर-घर सजे मतदान केन्द्र, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

होम वोटिंग के पहले दिन जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 876 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग अपने घरों पर किया। होम वोटिंग के लिए घर-घर में मतदान केन्द्र सजे।

बीकानेरApr 07, 2024 / 05:45 pm

Vimal

घर-घर सजे मतदान केन्द्र, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। होम वोटिंग के पहले दिन जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 876 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग अपने घरों पर किया। होम वोटिंग के लिए घर-घर में मतदान केन्द्र सजे। मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। होम वोटिंग प्रक्रिया के दौरान कुल 3596 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 2856 मतदाता 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के और 738 मतदाता दिव्यांगजन है। पहले दिन 733 वरिष्ठजन मतदाताओं ने और 143 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से गठित मतदान दल घर-घर पहुंचे और होम वोटिंग प्रक्रिया संपन्न करवाई। पहला चरण 13 अप्रेल तक चलेगा।

 

 

यहां इतने मतदाताओं ने किया मतदान

होम वोटिंग के पहले दिन जिले के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 44, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 153, बीकानेर पूर्व में 179, कोलायत में 150, लूणकरनसर में 94, श्रीडूंगरगढ़ में 102 और नोखा विधानसभा क्षेत्र में 154 मतदाताओं ने होम वोटिंग के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Hindi News / Bikaner / घर-घर सजे मतदान केन्द्र, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.