scriptबीकानेर लोकसभा सीट: 1 बजे तक 32 फीसदी से अधिक वोटिंग | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर लोकसभा सीट: 1 बजे तक 32 फीसदी से अधिक वोटिंग

लोकसभा क्षेत्र बीकानेर में हैप्पी अवर्स के पहले चार घंटे सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वोटिंग 21 प्रतिशत को पार कर गई। सुबह कुछ क्षेत्रों में धीमी रफ्तार देखने को मिली। जबकि शहरी क्षेत्रों में लम्बी कतारें भी लगी। सुबह 9 बजे के बाद सभी जगह मतदान ने रफ्तार पकड़ ली। इसी के […]

बीकानेरApr 19, 2024 / 02:22 pm

Atul Acharya

लोकसभा क्षेत्र बीकानेर में हैप्पी अवर्स के पहले चार घंटे सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वोटिंग 21 प्रतिशत को पार कर गई। सुबह कुछ क्षेत्रों में धीमी रफ्तार देखने को मिली। जबकि शहरी क्षेत्रों में लम्बी कतारें भी लगी। सुबह 9 बजे के बाद सभी जगह मतदान ने रफ्तार पकड़ ली। इसी के साथ सुबह 11 बजे तक मतदान के सामने आए प्रतिशत से निर्वाचन विभाग के चेहरे पर राहत नजर आई। वहीं 1 बजे तक 32.19 फीसदी मतदान बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में हुआ। संभाग मुख्यालय बीकानेर के दोनों विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चित विधानसभा क्षेत्र में सुबह-सुबह ही वोटर घरों से निकले और बूथों पर पहुंचे। कई मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतारें भी देखने को मिली। इसी के साथ अनूपगढ़ और बॉर्डर एरिया के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने वोटिंग के प्रति उत्साह दिखाया। धीमा मतदान कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, नोखा और लूणकरनसर में देखने को मिला।
एक बार 60 प्रतिशत से अधिक मतदान
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 तक 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। वर्ष 1998 में हुआ चुनाव ही एकमात्र ऐसा चुनाव रहा है, जब संसदीय क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस चुनाव में मतदान प्रतिशत 63.32 प्रतिशत रहा। कुल मतदाता 16,42,091 थे। इनमें से 10,39,717 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र में 59.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। लोकसभा चुनाव में 26 साल पुराने 63.32 प्रतिशत मतदान के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है।
जिले में 1685 मतदान केन्द्र, 140 मतदान केन्द्र है विशेष
लोकसभा चुनाव के लिए जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को कुल 1685 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इनमें 1627 मूल मतदान केन्द्र और 58 सहायक मतदान केन्द्र है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन मतदान केन्द्रों में से 140 मतदान केन्द्रों को महिला कार्मिक, युवा कार्मिक, दिव्यांग कार्मिक, यूनिक पॉलिंग स्टेशन, ग्रीन पॉलिंग स्टेशन और मॉडल पॉलिंग स्टेशन के रूप में चिह्नित कर आवश्यक व्यवस्थाएं व सुविधाएं की गई है।

Home / Bikaner / बीकानेर लोकसभा सीट: 1 बजे तक 32 फीसदी से अधिक वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो