बीकानेरPublished: May 18, 2023 07:55:53 am
Vimal Changani
महंगाई राहत कैंप: स्थाई और अस्थाई शिविरों में कम हो रही लाभार्थियों की संख्या
महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रारंभ हुए महंगाई राहत कैंप में अब लाभार्थियों की संख्या कम होनी प्रारंभ हो गई है। कैंप प्रारंभ होने के दौरान लगने वाली लंबी कतारें भी अब घटनी शुरू हो गई हैं। शुरू में प्रत्येक कैंप में रोज चार सौ से पांच सौ तक पहुंचने वाले लाभार्थियों की संख्या अब घटकर पूरे दिनभर में सौ से डेढ़ सौ तक रह गई है। कुछ कैंप में यह आंकड़ा सवा दो सौ तक है। कई महंगाई राहत कैंप में कार्यरत स्टाफ सदस्य लाभार्थियों का इंतजार करते नजर आए। रुक-रुक कर लाभार्थी कैंप स्थल पर पहुंचते रहे। शहर में बढ़ रही गर्मी का असर भी कैंप पर नजर आ रहा है। वहीं कई लोग भीड़ कम होने पर योजनाओं में आवेदन करने का इंतजार कर रहे हैं। योजना के तहत 30 जून तक कैंप का लाभ ले सकते हैं। पत्रिका टीम कई महंगाई राहत कैंप स्थलों पर पहुंची व हकीकत से रूबरू हुई।