बीकानेरPublished: Sep 21, 2023 05:38:40 pm
Atul Acharya
शांति और आपसी समझ का अंतरराष्ट्रीय दिवस आज
यहां हर शिला शांति और सद् भाव का संदेश दे रही है। ये शिलाएं न केवल आज की भागमभाग वाली जिंदगी एवं सोशल मीडिया से अति प्रभावित युवा पीढ़ी में सकारात्मक भाव जगा रही हैं, बल्कि उनमें आपसी समझ विकसित कर आत्मविश्वास भी बढ़ा रही हैं। विद्यार्थियों को शांत वातावरण मुहैया करवाने और तनाव से दूर रखने के उद्देश्य से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) में शांति और अहिंसा पार्क की स्थापना की गई है। यहां पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी शांति एवं अहिंसा का पाठ पढ़ने आते हैं। बीकानेर में युवा पीढ़ी और आम लोगों को सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन में शांति एवं अहिंसा का संदेश देने वाला महत्वपूर्ण प्रेरणास्पद स्मारक हैं। यह पार्क विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक भाव लाने के साथ-साथ प्रेरणा का संचार तो करता ही है, साथ ही उन्हें सेवा भाव के लिए भी प्रेरित करता है। विश्वविद्यालय की ओर से यह प्रयास किया गया है कि विद्यार्थियों को परिसर में एक ऐसा स्थान मिले, जहां वे दो पल सुकून और शांति के हासिल कर सकें। यहां पर महात्मा गांधी के शांति विचारों को शिलालेख पर उकेरा हुआ है।