गायों की होगी धरपकड़
निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा के अनुसार सोमवार से शुरु होने वाले अभियान के तहत गायों की धरपकड़ की जाएगी। गोधों को नहीं पकड़ा जाएगा। पकड़ी गई गायों को निगम गौशाला में रखी जाएगी। आयुक्त ने गोपालकों से आह्वान किया है कि वे अपने गोवंश को सड़क पर नहीं छोड़े। यह अभियान आगामी आदेशों तक नियमित रुप से चलाया जाएगा।
जानलेवा बने है गोधे
शहर में सड़कों पर खुले में घूम रहे गोधे आमजन के लिए समस्या बने हुए है। आए दिन गोधों की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे है व अस्पतालों में पहुंच रहे है। कई लोगों की जान गोधों के कारण जा चुकी है। शहर के गली-मौहल्लों से लेकर मुख्य मार्गो, बाजारों, चौक- चौराहों और राष्ट्रीय राजमार्गो तक गाेधों की संख्या अधिक नजर आती है। निगम प्रशासन गायों के साथ-साथ अगर गोधों की भी धरपकड़ करें, तो आमजन को अधिक राहत मिलेगी।