scriptप्रत्याशियों को बताई चुनावी रणनीति और दिए जीत के गुर | bikaner nagar nigam election 2019- congress meeting | Patrika News

प्रत्याशियों को बताई चुनावी रणनीति और दिए जीत के गुर

locationबीकानेरPublished: Nov 11, 2019 11:37:08 am

Submitted by:

Atul Acharya

bikaner nagar nigam election 2019- निकाय चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक रविवार को डागा चौक स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई।

bikaner nagar nigam election 2019- congress meeting

प्रत्याशियों को बताई चुनावी रणनीति और दिए जीत के गुर

बीकानेर. निकाय चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक रविवार को डागा चौक स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों को बूथ मैनेजमेंट, कुशल रणनीति के साथ बेहतर चुनाव प्रबंधन सहित जीत के गुर बताए। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आम शहरवासी समस्याओं से परेशान हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रचार के दौरान भाजपा बोर्ड की विफलताएं आमजन को बताएं।
प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार, हर मतदाता तक पहुंच, बूथ प्रबंधन, कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली जिम्मेदारियों सहित चुनाव से संबंधित बिन्दुओं की जानकारी दी गई। बैठक में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश पदाधिकारी राजकुमार किराडू, जिया उर रहमान आरिफ, नारायण झंवर, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जादूसंगत आदि मौजूद रहे।
कार्यालयों में रौनक, बन रही रणनीति
निकाय चुनाव को लेकर वार्डों के मोहल्लों में प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय खुल गए हैं। इनमें सुबह से देर रात तक प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ मौजूद रहने लगी है। चुनाव कार्यालयों में मतदाता सूचियों को खंगालने के साथ प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की रणनीति भी तय हो रही है। चुनाव कार्यालय में तैयार हो रही रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी संबंधित क्षेत्रों में पहुंचकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो