scriptमुकाबला कांटे का, शांत वोटर की मुद्दों पर नजर | bikaner nagar nigam election 2019 patrika Ground report | Patrika News

मुकाबला कांटे का, शांत वोटर की मुद्दों पर नजर

locationबीकानेरPublished: Nov 15, 2019 11:31:32 am

Submitted by:

Atul Acharya

bikaner nagar nigam election 2019 – शहर के दो प्रमुख स्थानों पर पहुंचे पत्रिका के रिपोर्टर।

हार-जीत का आकलन करना मुश्किल

स्थान : बड़ा बाजार की चाय पट्टी बीकानेर. दिन के करीब पौने तीन बजे हैं। बरसात के कारण बड़ा बाजार की चाय पट्टी पर आम दिनों से बहुत ही कम लोग दिखाई दे रहे हैं। गली में एक थड़ी पर रुके तो कुछ लोग चाय की चुस्कियां लेते मिले।उनसे नगर निकाय चुनाव की बात शुरू की। पार्टी प्रत्याशियों की हार-जीत पर कुछ बोलते, इससे पहले ही वहां खड़े मुकेश और विजय कुमार ने कहा कि किस पार्टी का पलड़ा भारी है, इसका आकलन इस बार मुश्किल है। हर दिन प्रत्याशियों की हार-जीत का गणित बदल रहा है। दुकान पर खड़े फरहान, शमसुद्दीन र

बीकानेर. शहर में नगर निगम चुनाव की रंगत चरम पर है। चुनावी मुद्दों के बीच प्रत्याशियों की हार-जीत के आकलन हो रहे हैं। चुनावी सरगर्मियों के बीच आम वोटर और व्यापारी क्या सोचते हैं, इसकी पड़ताल पर शहर के दो प्रमुख स्थानों पर पहुंचे पत्रिका के रिपोर्टर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो