scriptbikaner nagar nigam mayor-secretory dispute | प्रशासन किसके संग : मेयर ने की सचिव के खिलाफ कलक्टर को शिकायत | Patrika News

प्रशासन किसके संग : मेयर ने की सचिव के खिलाफ कलक्टर को शिकायत

locationबीकानेरPublished: Mar 19, 2023 08:52:05 pm

Submitted by:

Vimal Changani

प्रशासन शहरों के संग अभियान: पट्टा फाइलों पर उठे सवाल, जनता परेशान

अभ्यर्पण व नियमन में लगा नियमों की अवहेलना का आरोप

 

प्रशासन किसके संग : मेयर ने की सचिव के खिलाफ कलक्टर को शिकायत
प्रशासन किसके संग : मेयर ने की सचिव के खिलाफ कलक्टर को शिकायत

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम की ओर से जारी किए जा रहे पट्टों की पत्रावलियों में नियमों की अवहेलना और नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने की प्रक्रिया अपनाने का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं, निगम महापौर ने निगम सचिव पर लगाया है। महापौर सुशीला कंवर ने जिला कलक्टर को भेजे पत्र में कहा कि निगम सचिव ने बिना महापौर से स्वीकृति का अभ्यर्पण पत्र जारी कर मूल दस्तावेज जमा करवाते हुए अभ्यर्पण स्वीकार किया है। सचिव का यह कार्य अधिकार क्षेत्र से बाहर व विधि विरुद्ध है। महापौर ने नियम विरुद्ध बिना एम्पावर्ड समिति के भूमि नियमन करने का आरोप भी सचिव पर जड़ा है। महापौर ने नाम पत्र में निगम सचिव से पट्टों एवं भूमि शाखा से संबंधित समस्त कार्यभार प्रत्याहारित कर सचिव मीणा पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए भी कहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.