होटल-ढाबों की चेंकिंग , नाके लगाए
थानाधिकारियों ने अपने थाना क्षेत्र में आने वाले हाइवे पर विशेष निगरानी, शहरी व ग्रामीण होटल-ढाबों की चेंकिंग , संदिग्ध लोगों से पूछताछ, बाहरी जिलों एवं राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच करने का अभियान शुरू किया है। शहर में कोटगेट, बीछवाल व जेएनवीसी थाना क्षेत्र में विशेष चेङ्क्षकग अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में नोखा, जामसर, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक में नाके लगाए गए।