script‘घृत मिठाई बाबा, चढ़े थारे चूरमो…. | bikaner news | Patrika News
बीकानेर

‘घृत मिठाई बाबा, चढ़े थारे चूरमो….

गूंजे जयकारे, लोक देवता बाबा रामदेवजी का अभिषेक

बीकानेरFeb 15, 2019 / 09:05 pm

dinesh kumar swami

bikaner news

‘घृत मिठाई बाबा, चढ़े थारे चूरमो….

बीकानेर.’घृत मिठाई बाबा…चढ़े थारे चूरमो, झालर री झंकार…सरीखे जयकारों से शुक्रवार को लोक देवता बाबा रामदेवजी के मंदिर गूंजायमान थे। मौका था माघ माह के शुक्ल पक्ष दशमी का। शहरी क्षेत्र के बाबा रामदेवजी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। अल सुबह प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया गया। शृंगार के बाद पूजन, आरती हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रही। दर्शनार्थियों ने मिश्री, नारियल व चूरमे का भोग लगाकर मन्नतें मांगी।
सुजानदेसर में मेले सा माहौल
सुजानदेसर में मेले सा माहौल रहा। सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतारें रही। सुबह 4 बजे पंचामृत से अभिषेक किया गया। शृंगार के बाद विशेष आरती हुई। मंदिर परिसर और निज मंदिर मेंं रग बिरंगी लाईटो और फूलमालाओं से सजावट की गई। डाली बाई मंदिर में भी पुंष्पाजलि अर्पित की। पुजारी आसूराम कच्छावा ने बताया रात को भक्ति जागरण हुआ। कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इसके अलावा नत्थूसर गेट के अंदर स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर, रामदवे पार्क, भुजिया बाजार स्थित मंदिरों में भी विशेष पूजन हुए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो