script

शहर में शुरू हुआ गणगौर गीतों का गायन

locationबीकानेरPublished: Mar 22, 2019 01:17:58 pm

बीकानेर.अच्छे एवं घर की कामना को लेकर जहां बालिकाओं ने बाला गणगौर का पूजन शुरू कर दिया है, वहींशहर में गणगौर गीतों का गायन शुरू हो गया।

bikaner news

शहर में शुरू हुआ गणगौर गीतों का गायन

बीकानेर.अच्छे एवं घर की कामना को लेकर जहां बालिकाओं ने बाला गणगौर का पूजन शुरू कर दिया है, वहीं
शहर में गणगौर गीतों का गायन शुरू हो गया। धुलंडी के दिन देर रात तक जगह-जगह गणगौर के गीत गाए जा रहे। बाहर गुवाड़ में फूंभड़ा पाटे के पास पुजारी बाबा के नेतृत्व में गुरुवार रात गणगौर गीतों का गाययन हुआ। कलाकारों ने ‘गवरल रुडो ए नजारों तीखो नैणो रो…, गवरयों री मौझा बीकानेर में…थोरा वचन ए सुहावणा.. सरीखे गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में अजय देराश्री, मुन्ना महाराज, नवरतन, भोली ओझा, भोला महाराज, बंशीलाल, आनंद, नृसिंह, शेखर, चंद्रशेखर, किशन पुरोहित आदि मौजूद रहे।
यहां हुए शुरू हुए गीत
सुरदाणी मोहल्ला में भी धलंडी की रात से ही गण्गौर गीतों का गायन शुरू हो गया। इस मौके पर बीआर सूरदासाणी, विनय कुमार, शांति लाल पुरोहित, बुलाकी दास, भैरुंरतन, शिवशंकर, बृजमोहन, सीन महाराज, रमेश पुरोहित, राज कुमार, राम कुमार, ओम ओझा, मुरली मनोहर, आशानंद, रामलाल, ओम प्रकाश,आरके सुरदाणी, फूसाराम, गोविन्द पुरोहित, मुकुंद लाल आदि ने गीतों की प्रस्तुतियां दी।

ट्रेंडिंग वीडियो