scriptरेल व यात्री की सुरक्षा प्राथमिकता | bikaner news | Patrika News

रेल व यात्री की सुरक्षा प्राथमिकता

locationबीकानेरPublished: Apr 12, 2019 08:41:04 pm

Submitted by:

Ramesh Bissa

मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त यूसी पटनायक से बातचीत

bikaner news

रेल व यात्री की सुरक्षा प्राथमिकता

बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के नव नियुक्त सुरक्षा आयुक्त यूसी पटनायक ने कहा है कि रेल और यात्रियों की सुरक्षा ही उनकी प्राथमिकता में रहेगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को पटनायक ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों व निरीक्षकों के साथ बैठक ली। उन्होंने मंडल में प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान राजस्थान पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के लिए सबसे अहम होता है, रेलवे की सम्पत्ति की सुरक्षा करना, साथ ही यात्री सुरक्षा का भी ख्याल रखना। इसके लिए आरपीएफ पूरी मुश्तैदी के साथ काम रही है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर लगे कैमरों की जरिए पूरी तरह से निगरानी की जा रही है। जिन स्टेशनों पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित है, उस काम को जल्द ही गति प्रदान की जाएगी। आरपीएफ के जवानों को दिए जाने वाली सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।
सुरक्षा आयुक्त का अभिनंदन

बीकानेर.शुक्रवार को रेल मंडल कार्यालय के सभागार में हुए एक समारोह में निवर्तमान रेलवे सुरक्षा मंडल आयुक्त ए.के.शुक्ला का अभिनंदन किया गया। इस दौरान आरपीएफ एसोसिएशन के विजय सिंह काजला ने शुक्ला के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। समारोह में सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त बीएल मीणा, आरपीएफ थाना प्रभारी नरेश यादव, लालगढ़ थाना कार्यालय में तैनात प्रदीप यादव, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में मौजूद आरपीएफ के जवानों ने मंडल सुरक्षा आयुक्त का मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। गौरतलब है कि शुक्ला का स्थानंतरण लखनऊ किया गया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो