बीकानेर

मीरा शाखा ने चिकित्सकों के लिए दिए 101 कोरोना सुरक्षा किट

मीरा शाखा ने चिकित्सकों के लिए दिए 101 कोरोना सुरक्षा किट

बीकानेरApr 15, 2020 / 11:37 am

Atul Acharya

मीरा शाखा ने चिकित्सकों के लिए दिए 101 कोरोना सुरक्षा किट

बीकानेर. भारत विकास परिषद की मीरा शाखा की ओर से मंगलवार को एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को करोना मरीजों के इलाज में जुटे चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए 101 पीपीई किट दिए गए। संस्था की संरक्षक शशि चुग व अध्यक्ष डॉ. दीप्ति बहल के नेतृृत्व में उच्च गुणवत्ता व स्टरलाइज करोना सुरक्षा किट दिए गए। इससे पूर्व भी मीरा शाखा ने 35 किट मेडिकल कॉलेज को दिए थे। संगठन के पदाधिकारियों व सदस्याओं ने कोराना वायरस से आम लोगों को बचाने के लिए जन जागृृति करने का भी संकल्प दोहराया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ ने शाखा की सेवा की सराहना की। इस कार्य में अंजू रामपुरिया, रजनी कालरा, डॉ. रजनी दरगड़, रीतु मित्तल, अलका पाठक, दर्शना नाहटा, नीलम सेठिया आदि का सहयोग रहा। शाखा के सदस्यों ने कोरोना से सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में सहभागिताा निभाने का संकल्प दोहराया।

Home / Bikaner / मीरा शाखा ने चिकित्सकों के लिए दिए 101 कोरोना सुरक्षा किट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.