सूरसागर में आ रहा सीवरेज का पानी, होगी कानूनी कार्यवाही
सूरसागर में धोबीधोरा की ओर बने एक मकान के सीवरेज का पानी सूरसागर में आने की शिकायत को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर इसका मुआयना किया। उन्होंने निगम आयुक्त को इसके खिलाफ सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूरसागर को गंदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसमें किसी प्रकार ढिलाई नहीं बरती जाए। उन्होंने सूरसागर के चारों ओर पाथ वे बनाने की संभावनाओं को भी देखा तथा इसके आसपास हुए अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश दिए।
सड़क पर कचरा फैंकने पर वसूलें जुर्माना
जिला कलक्टर ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करने तथा इसकी प्रोपर माॅनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभय कमांड सेंटर के माध्यम से इस पर नजर रखी जाए तथा सड़क पर कचरा फैंकने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूलते हुए जानकारी दी जाए। उन्होंने शहर के सभी छोटे-बड़े नालों को कवर करने की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए तथा कहा कि पहले चरण में दुर्घटना संभावित नालों को कवर करवाया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने स्थानीय नागरिकों से सफाई कार्य और पानी निकासी व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया।
इस दौरान स्वच्छता प्रभारी अशोक व्यास, अधिशाषी अभियंता नजीर गौरी, समुंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।