scriptस्वाधीनता दिवस समारोह का महाभ्यास आयोजित | bikaner news | Patrika News

स्वाधीनता दिवस समारोह का महाभ्यास आयोजित

locationबीकानेरPublished: Aug 13, 2022 11:20:07 pm

Submitted by:

Atul Acharya

स्वाधीनता दिवस समारोह का महाभ्यास आयोजित

स्वाधीनता दिवस समारोह का महाभ्यास आयोजित

स्वाधीनता दिवस समारोह का महाभ्यास आयोजित

बीकानेर. स्वतंत्रता दिवस समारोह का महाभ्यास शनिवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मार्च पास्ट के पूर्वाभ्यास में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर देश की एकता एवं अखण्डता का संदेश दिया। मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राज.बटालियन महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय स्कॉउट,गाइड,बीबीएस तथा सोफ़िया स्कूल के कैडेट्स की टुकड़ियां शामिल हुई। परेड का नेतृत्व वृताधिकारी पुलिस दीपचंद ने किया। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरिया बिखेरी। राजस्थान पुलिस एवं एनसीसी की सातवीं राज. बटालियन के जवानों ने घुड़सवारी का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। व्यायाम प्रदर्शन में बारह विद्यालयों के 440 विद्यार्थियों, योगा प्रदर्शन में दो विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों,भारतीयम में चार विद्यालयों की 460 छात्राओं, आत्मरक्षा तकनीक प्रदर्शन में पंद्रह विद्यालयों की 750 छात्राओं, सामूहिक गीत एवं नृत्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग की छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

सांस्कृतिक संध्या रविवार को
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, शिक्षा विभाग तथा मेलबोर्न स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सायं 5.15 बजे रविंद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बारह विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d0u0w
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो