बीकानेरPublished: Sep 26, 2022 10:07:02 pm
Atul Acharya
आस्था का केंद्र है कालू का कालिका देवी मंदिर
कालू. बीकानेर जिले से 90 किलोमीटर दूर लूणकरणसर तहसील के कालू गांव स्थित कालिका माता का मंदिर आस्था का केंद्र है। कालू गांव को कालिका का खेड़ा माना जाता है। यही कारण है कि प्रत्येक शुभ कार्य शुरू करने से पहले मां कालिका को अवश्य याद किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि कालू गांव का नाम भी कालिका माता के नाम पर ही पड़ा है। कालिका माता की उत्पत्ति के संबंध में ऐसा माना जाता है कि कालिका माता का अवतरण जमीन से हुआ है तथा माता की देवली की उत्पत्ति के बाद ही यहां धीरे-धीरे गांव बसा तथा अन्य सुख सुविधाएं हुई। देवली के अवतरण के बाद से यहां पूजा-अर्चना होने लगी थी। तब से लेकर आज तक कालिका माता का मंदिर ग्रामीणों की अगाध श्रद्धा का केंद्र बना है।वर्तमान में कालू में कालिका माता का भव्य मंदिर बना है, मंदिर में कालिका माता एवं ब्रह्माणी माता के मंदिर बने हुए हैं। मंदिर में प्रवेश से पूर्व दोनों तरफ काला भैरव व गोरा भैरव के मंदिर बने हैं। कस्बे के भादू परिवार की ओरसे मंदिर की सेवा पूजा की जाती है। मंदिर के पास ही जगदंबा यात्री निवास का निर्माण करवाया गया है, ताकि बाहर से आने वाले भक्तों को कोई परेशानी ना हो। मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए श्रीजगदंबा ट्रस्ट का गठन किया हुआ है, जो कि व्यवस्थाओं को देखता है। कस्बे में हर कोई अपने दिन की शुरुआत कालिका माता के दर्शन से करना चाहता है, बाहर रहने वाले प्रवासी भी विभिन्न माध्यम से माता के दर्शनों के बाद ही अपनी दिनचर्या शुरू करते हैं।