बीकानेर

विधायक सिद्धि कुमारी ने निकाला मैदल मार्च, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

bikaner news- सूरसागर की दुर्दशा में हो सुधार, जल्द हो सौन्दर्यीकरण
 

बीकानेरSep 16, 2019 / 08:09 pm

Atul Acharya

विधायक सिद्धि कुमारी ने निकाला मैदल मार्च, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर. सूरसागर झील की दुर्दशा सुधारने की मांग को लेकर सोमवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाला। इसके बाद विधायक ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर सूरसागर का सौन्दर्यीकरण शीघ्र करवाने की मांग की। विधायक ने जिला कलक्टर को बताया कि सूरसागर झील की दीवारे जगह-जगह से टूटी हुई है। झील में चारो ओर पॉलीथिन व गंदगी की भरमार है। इसमें बरसात व गंदे नालों का पानी पहुंचने से बदबू फैल रही है। फव्वारे, पोल व बल्ब टूटे हुए है।
इससे सूरसागर की सुन्दरता खत्म हो रही है। विधायक ने ज्ञापन में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाने व सड़क, सीवरेज, सफाई की समस्याओं का समाधान करवाने की मांग भी की। इस दौरान शहर भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य व महामंत्री मोहन सुराणा ने सूरसागर की बदहाल स्थिति में जल्द सुधार की मांग की। पैदल मार्च के दौरान पार्षद मोहम्मद ताहिर, भगवती प्रसाद गौड, जगदीश मोदी, कर्नल हेम सिंह, सहीराम दुसाद, दुर्गा सिंह शेखावत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मुमताज अली भाटी, भगवान सिंह मेड़तिया, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, अशद रजा, अयूब कायमखानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, शशि नायर, आरती आचार्य, सुमन शेखावत, राजेश्वरी उपाध्याय, विजय , कैलाश सिंह बापेऊ, अरुण जैन, सुरेश शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Home / Bikaner / विधायक सिद्धि कुमारी ने निकाला मैदल मार्च, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.