scriptबीकानेर-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से, तीन महीने चलेगी | bikaner news : Bikaner-Udaipur weekly special train from October 2 | Patrika News

बीकानेर-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से, तीन महीने चलेगी

locationबीकानेरPublished: Sep 21, 2019 10:43:33 am

Submitted by:

Jitendra

bikaner news : बीकानेर. दशहरा एवं दिवाली के अवसर पर बीकानेर से उदयपुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

bikaner news :Bikaner-Udaipur weekly special train from October 2

बीकानेर-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से, तीन महीने चलेगी

बीकानेर. दशहरा एवं दिवाली के अवसर पर बीकानेर से उदयपुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 13 फेरे करेगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार ट्रेन संख्या 09677, उदयपुर-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 02 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार शाम 18:45 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक गुरुवार सुबह 09:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09678,बीकानेर-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल बीकानेर से 03 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार अपराह्न 13:25 बजे रवाना होकर प्रत्येक शुक्रवार 03:55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। गौरतलब है यह ट्रेन उदयपुर, राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, वियज नगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, रिंगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़, नापासर होते हुए बीकानेर चलेगी।
बेटिकट यात्रियों से वसूले 76 हजार रुपए

बीकानेर. उ.प. रेलवे बीकानेर मंडल के तत्वावधान में सिरसा-हिसार-भिवानी-रेवाड़ी खंड पर विशेष टिकट चैकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूला। वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के नेतृत्व में 20 टीटीई स्टाफ ने बेटिकट यात्रियों के 254 मामले दर्ज कर अतिरिक्त किराए सहित 63 हजार 500 रुपए, धूम्रपान के 02 मामलों में 400 एवं गंदगी फैलाने वालों के 22 मामलों में 2800 रुपए सहित कुल 278 मामलों में 76 हजार 450 रुपए वसूल किए।
गए। इसमें बिना टिकट के 83 मामले सहित कुल 90 मामले भिवानी में, बिना टिकट 38 मामले सहित कुल 40 मामले सिरसा, बिना टिकट के 44 मामले सहित कुल 53 मामले चूरू तथा बिना टिकट के 89 मामले सहित कुल 95 मामले रेवाड़ी में पकडे गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो