scriptबीकानेर : कांग्रेस नेता डूडी को वाई श्रेणी सुरक्षा मिलेगी, महापड़ाव स्थगित | bikaner news : Congress leader Doody will get Y-class security | Patrika News

बीकानेर : कांग्रेस नेता डूडी को वाई श्रेणी सुरक्षा मिलेगी, महापड़ाव स्थगित

locationबीकानेरPublished: Sep 21, 2019 10:25:29 am

Submitted by:

Jitendra

bikaner news : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को वाई श्रेणी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। पिछले कुछ दिनों से सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी और डूडी समर्थक जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे।चेतावनी सभा: सर्वदलीय संघर्ष समिति ने किया निर्णय, ज्ञापन सौंपा

bikaner news : Congress leader Doody will get Y-class security

बीकानेर : कांग्रेस नेता डूडी को वाई श्रेणी सुरक्षा मिलेगी, महापड़ाव स्थगित

बीकानेर. Congress leader Rameshwar Doody कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को Y-class security वाई श्रेणी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। पिछले कुछ दिनों से सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी और डूडी समर्थक जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति की समीक्षा बैठक और चेतावनी सभा हुई। इसमें निर्णय किया गया कि 23 सितंबर को प्रस्तावित Grand rally postponed महापड़ाव को स्थगित करने सहित 10 अक्टूबर को पुन: इस प्रकरण की समीक्षा की जाएगी। इस बीच एसओजी की ओर से की जा रही जांच के नतीजे भी सामने आने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि डूडी की हत्या की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को सिरसा पुलिस के गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही डूडी समर्थकों और सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों में रोष है। शुक्रवार को चेतावनी सभा के बाद पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने पदाधिकारियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। समिति के बिशनाराम सियाग ने बताया कि सर्वसम्मति से लिए गए फैसले के अनुसार फिलहाल २३ सितम्बर को प्रस्तावित महापड़ाव को स्थगित किया गया है।
सभा को इन्होंने
किया सम्बोधित
चेतावनी सभा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, शशिकान्त शर्मा, नोखा प्रधान कन्हैयालाल सियाग, पांचू प्रधान प्रतिनिधि भंवर गोरछिया, बिश्नाराम सियाग, हनुमान चौधरी, सुभाष स्वामी, आनंद सिंह सोढा, आनंद जोशी, तोलाराम भादू, दीपाराम केड़ली प्रमुख थे। सभा में श्रीकृष्ण सींवर, मासूक अहमद, हेमंत यादव, सहीराम सारण, अक्कासर सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, चेतनराम सियाग आदि की उपस्थिति भी रही।
हाईवे पर लगाया जाम
चेतावनी सभा से पूर्व डूडी समर्थकों, एनएसयूआइ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुंदर बेरड़ व युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष तथा तोलाराम सियाग के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने जैसलमेर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद रास्ता खोला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो