यह थी टीम
एएसआई अनूपसिंह, हेडकांस्टेबल धर्मेन्द्र मीणा, दौलतराम, महेन्द्र सिंह, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, दिलीपसिंह, एएसआई बाबूराम, कांस्टेबल रामस्वरूप, प्रदीपसिंह, सोमराज, विजय, सुरेश कुमार, रामसिंह, रामदास, विरेन्द्र सिंह, गणेश, श्यामलाल, दिनेश, वासुदेव आदि शामिल थे।
यह है मामला
नोखड़ा गांव में टाटा व अवाड़ा कंपनियों के सोलर प्लांट है। इन प्लांटों में इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है। प्लांट सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद उसे धमका कर पिछले 15 दिन में रात के समय पिकअप व बोलेरो लेकर आए और सोलर प्लेंटे चोरी कर ले गए। अन्य सुरक्षा गार्डों ने आरोपियों का पीछा किया तब आरोपियों ने फायरिंग भी की।