एकीकृत महासंघ का २१ मार्च से जन जागरण आन्दोलन
एकीकृत महासंघ का २१ मार्च से जन जागरण आन्दोलन

बीकानेर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने प्रदेशभर के कर्मचारियों से जुड़ी २७ सूत्री मांगों को लेकर आन्दोलन की घोषणा कर दी है। गुरुवार को बीकानेर दौरे के दौरान प्रदेशाध्यक्ष केसरी सिंह चांपावत ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मु यमंत्री के गृह जिले जोधपुर से २१ मार्च से जन जागरण आन्दोलन की शुरूआत की जाएगी। इसके बाद संभाग स्तर पर जनजागरण आन्दोलन चलाया जाएगा। इसके बाद भी राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं करती है तो जयपुर कूच कर आन्दोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांगों पर अनसुनी कर संवेदनहीन रवैया बनाए हुए है। अगस्त में एक माह में बात करने की बात कही, लेकिन छह माह बाद भी सरकार कर्मचारियों की मांगों पर बात करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में अगर आर-पार की लड़ाई की स्थिति बनती है तो एकीकृत महासंघ इसके लिए तैयार है। इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित, प्रदेश सचिव बजरंग कुमार सोनी, जिला सभा अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, आदराम चौधरी, महिपाल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज