इस फि ल्म के गाने के शूट में बीकानेर से थानवी के अलावा आकाश चांगरा व अशोक बोहरा भी इसमें शामिल थे। फि ल्म के टीजर रिलीज होने के बाद अभिनेत्री जैकलीन फ र्नांंडीस नेअपने सोशल मीडिया पर इन बियर्ड मॉडल्स के साथ एक फ ोटो भी शेयर की है।
अक्षय कुमार ने भी की बातचीत राहुल शंकर थानवी ने बताया कि शूटिंग के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार ने लम्बे बाल व दाढ़ी के बारे में भी जानकारी ली। थानवी ने बताया की अक्षय कुमार को अपने लम्बे बाल दिखाए, जिसे उन्होंने हाथ लगाकर भी देखा। इस दौरान उन्होंने इसके बारे में काफ ी देर तक जानकारी भी ली। आकाश चांगरा ने बताया कि शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने पुछा कि मूंछों को कैसे तैयार करते और कैसे इसकी देखभाल कैसे की जाती है। इसके बाद उनको इसकी सारी जानकारी साझा की। अशोक बोहरा ने बताया कि अभिनेता ने बातचीत के दौरान कहा की बियर्ड रखना बहुत मुश्किल है। खास पल उस समय था जब अक्षय कुमार ने पुछा की क्या क्या इनको हाथ लगा सकता हु क्या। इसके बाद उन्होंने हाथ लगाकर देखा।