पिछले साल का अनुभव डरावना, इस साल उसी से ले रहे सबक
बीकानेरPublished: Mar 18, 2023 08:18:39 pm
इस बार जलदाय विभाग नहरबंदी में रखेगा फूंक-फूंक कदम
दोनों जलाशयों को किया लबालब
376 डिग्गियों को भरा गया
रैपिड रेस्पॉन्स टीम का किया गठन


पिछले साल का अनुभव डरावना, इस साल उसी से ले रहे सबक
गत साल नहरबंदी के दौरान उपभोक्ताओं को पानी के लिए इधर से उधर भटकना पड़ा था। कई इलाकों में पानी पहुंच ही नहीं रहा था। टैंकर मनमानी कीमत वसूल रहे थे। टंकियों पर प्रदर्शन होने लगे थे। जलदाय विभाग के लिए यह अनुभव भयावह रहा। लिहाजा, इस बार विभाग गत साल उत्पन्न हुई समस्या से सबक लेते हुए इस बार फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है। अधिकारी प्रतिदिन नहरी विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। जिला प्रशासन भी सतर्क है। जलदाय विभाग टैंकर वालों को भी ठेके पर लेने की योजना बना रहा है। इन टैंकरों के माध्यम से टेल पर रहने वाले उपभोक्ताओं को पानी पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। आगामी 26 मार्च से शुरू होने वाली नहरबंदी से पहले सभी डिग्गियों तथा दोनों बीछवाल तथा शोभासर जलाशयों काे लबालब किया जा रहा है।