बीकानेरPublished: May 25, 2023 07:23:01 pm
Ashish Joshi
इंदिरा रसोई योजना : 74 स्थानों पर शुरू होगी नवीन इंदिरा रसोई
बीकानेर. शहरी इलाकों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह और शाम गर्मागर्म भोजन आठ रुपए प्रति थाली अनुसार उपलब्ध होगा। इंदिरा रसोई के संचालन के लिए संस्थाओं और स्थानों का चयन हो गया है। जिले के 74 ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन इंदिरा रसोई संचालित होगी। इस संबंध में आयुक्त एवं पदेन सचिव जिला स्तरीय समन्वय एवं मोनिटरिंग समिति इंदिरा रसोई योजना ने आदेश जारी कर दिए हैं। एक जून से ये रसोईयां प्रारंभ होगी। जरूरतमंद लोग आठ रुपए प्रति थाली के अनुसार सुबह और शाम गर्म और पौष्टिक भोजन कर सकेंगे।