scriptबीकानेर : सड़क निर्माण के दौरान मंदिर परिसर तोडऩे की निशानदेही पर भड़के लोग | bikaner news : people raged at the mark of break | Patrika News

बीकानेर : सड़क निर्माण के दौरान मंदिर परिसर तोडऩे की निशानदेही पर भड़के लोग

locationबीकानेरPublished: Sep 15, 2019 04:05:02 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

bikaner news :बीकानेर. छत्तरगढ़. भारतमाला परियोजना तहत सड़क निर्माण दौरान सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में पुल निर्माण के चलते तोडऩे की निशानदेही लगाने पर क्षेत्र के नागरिकों में भारी रोष फैल गया।

bikaner news : people raged at the mark of break

बीकानेर : सड़क निर्माण के दौरान मंदिर परिसर तोडऩे की निशानदेही पर भड़के लोग

बीकानेर. छत्तरगढ़. Road construction under Bharatmala project भारतमाला परियोजना तहत सड़क निर्माण दौरान रोजड़ी धाम के हनुमान मंदिर परिसर क्षेत्र में छेड़छाड़ नहीं करने की पूर्व में अधिकारियों की घोषणा को अब निर्माण एजेंसी ने नकार दिया है। सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में पुल निर्माण के चलते तोडऩे की निशानदेही लगाने पर क्षेत्र के नागरिकों में भारी रोष फैल गया।
शनिवार दोपहर हनुमान मंदिर कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग की अध्यक्षता इस मामलों को लेकर मंदिर परिसर पर बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय सड़क राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ रोष जताया गया। मंदिर में तोड़ फोड़ करने की निशानदेही लगाने के विरोध में नागरिकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। रोजड़ी धाम मंदिर विकास समिति मंत्री प्रभुदयाल शर्मा, दानाराम खिलेरी, गोपाल वर्मा, राजू शर्मा आदि ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी तथा सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों ने दो माह पूर्व सड़क निर्माण के लिए मंदिर को तोडफोड़ नहीं करने का आश्वासन दिया था।
इसके बाद परियोजना के अधिकारियों ने मंदिर के पास बन रहे पुल निर्माण के चलते मंदिर को अतिक्रमण में मान कर निशान लगा दिए हैं। मंदिर परिसर में हुई बैठक में नागरिकों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी का घेराव कर भारत माला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग करेगा। मंदिर कमेटी मंत्री शर्मा ने बताया कि मंदिर में तोडफ़ोड़़ करने की कार्रवाई पर धरना प्रदर्शन व अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो