scriptनिजी लैब आज बंद रहेंगी, मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी | bikaner news- Private labs will be closed today | Patrika News

निजी लैब आज बंद रहेंगी, मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी

locationबीकानेरPublished: Sep 16, 2019 11:40:35 am

Submitted by:

Nikhil swami

निजी लैब आज बंद रहेंगी, मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी

bikaner news- Private labs will be closed today

निजी लैब आज बंद रहेंगी, मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी

निजी लैब आज बंद रहेंगी, मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी

बीकानेर. प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत निजी लैब की सोमवार को बंद रहेंगी। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक निजी लैबों के बंद रहने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। बीकानेर पैरामेडिकल प्राइवेट यूनियन की शनिवार को हुई बैठक में मांगों को लेकर १६ सितम्बर को निजी लैब बंद रखने का निर्णय किया गया। यूनियन की ओर से मांगों को लेकर कलक्टर, सीएमएचओ व संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन को ज्ञापन दिए जाएंगे।

यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद फारुख चौहान ने बताया कि बंद को लेकर यूनियन से जुडे़ लोगों ने रविवार को लैब संचालकों व कर्मचारियों से सम्पर्क कर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया।
बंद में शहर में करीब सवा सौ लैब में कार्यरत करीब एक हजार कर्मचारी व संचालक शामिल होंगे। निजी लैब बंद रहने से एमआरआई, सीटी स्केन, सोनोग्राफी, एक्सरे, खून व यूरिन से संबंधित विभिन्न प्रकार सहित कई प्रकार की जांचों का कार्य प्रभावित हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो