scriptकोविड एडवाइजरी अवहेलना पर क्लिनिक और मेडिकल स्टोर सीज | bikaner news Seized clinic and medical store | Patrika News

कोविड एडवाइजरी अवहेलना पर क्लिनिक और मेडिकल स्टोर सीज

locationबीकानेरPublished: May 04, 2021 09:26:55 pm

Submitted by:

Atul Acharya

कोविड एडवाइजरी अवहेलना पर क्लिनिक और मेडिकल स्टोर सीज

कोविड एडवाइजरी अवहेलना पर क्लिनिक और मेडिकल स्टोर सीज

कोविड एडवाइजरी अवहेलना पर क्लिनिक और मेडिकल स्टोर सीज

बीकानेर. पुरानी गजनेर रोड क्षेत्र में संचालित एक क्लिनिक और एक मेडिकल स्टोर पर अनावश्यक भीड़ होने और कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पाए जाने पर दोनों को सीज करते हुए साढ़े बारह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा और उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने मंगलवार को खत्री क्लिनिक और कादरी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मिले। इनमें से कई लोगों ने मास्क नहीं लगाए हुए थे और सोशल डिसटेंसिंग की पालना भी नहीं की जा रही थी। उपखण्ड अधिकारी ने इसके मद्देनजर कार्यवाही करते हुए खत्री क्लिनिक के खिलाफ दस हजार तथा कादरी मेडिकोज के विरूद्ध ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए इन्हें आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है।
———————

बुधवार को विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
बीकानेर. विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के मद्देनजर बुधवार को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, रोड नंबर 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसागेस्ट हाउस गली, हंसागेस्ट हाउस के सामने, नोखा रोड, शिव वैली, चैपड़ा बाड़ी, करनानी मौहल्ला, गौतम चैक,संतोषी माता मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन,रामदेव मंदिर, तोलियासर भैरव मंदिर, रांका चैपड़ा मौहल्ला, हरीराम मंदिर पुरानी लाइन, मालू गेस्ट हाउस, बालवाड़ी स्कूल, जैन कॉलेज, बोथरा चैक ,बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चैक, हरिराम गौशाला, चैरड़िया चैक, जैनमंदिर, शिवशक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बसंत, तुलसी विहार कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो