scriptbikaner news theft in house | घर में मामा बन कर रहा युवक, जेवर-नकदी लेकर रफूचक्कर | Patrika News

घर में मामा बन कर रहा युवक, जेवर-नकदी लेकर रफूचक्कर

locationबीकानेरPublished: Oct 29, 2023 05:56:06 pm

Submitted by:

Atul Acharya

गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक घर से सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी चुरा ले गया। गंगाशहर चौधरी कॉलोनी आठ नंबर रोड निवासी संतोष पत्नी स्व. लोढाराम भार्गव अपनी तीन बेटियों के साथ रहती हैं। वह खुद टीबी से पीड़ित हैं।

घर में मामा बन कर रहा युवक, जेवर-नकदी लेकर रफूचक्कर
घर में मामा बन कर रहा युवक, जेवर-नकदी लेकर रफूचक्कर

उसकी तीन बेटियां हैं, जो शादी-विवाह समारोह में खाना बनाने आदि काम करने जाती हैं। संतोष की बड़ी बेटी दुर्गा ने बताया कि अभी सप्ताहभर पहले जोधपुर निवासी पीरू पुत्र कालूराम घर पर रहने आया था, जो उसकी मां का धर्मभाई बना हुआ है। पीरू शनिवार की सुबह घर से जेवर व नकदी लेकर भाग गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.