scriptbikaner news unannounced power cut | अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने जीएसएस का किया घेराव | Patrika News

अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने जीएसएस का किया घेराव

locationबीकानेरPublished: Feb 28, 2023 10:40:08 pm

Submitted by:

Atul Acharya

अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने जीएसएस का किया घेराव

अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने जीएसएस का किया घेराव
अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने जीएसएस का किया घेराव

निगम के उच्च अधिकारियों को दी जानकारी

ठुकरियासर. क्षेत्र में इन दिनोंदिन गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। वहीं बिजली की अघोषित कटौती व ट्रिपिंग ने किसानों को परेशान कर रखा हैं। बढ़ती गर्मी और सिंचाई के अभाव में सूख रही फसलों को देख किसानों का धैर्य टूटने लगा है और रोष प्रकट कर रहे हैं। फसलों को बचाने के प्रयास में किसानों ने सोमवार को धीरदेसर पुरोहितान के जीएसएस का घेराव कर रोष प्रकट किया। भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत व आरएलपी नेता डॉ. विवेक माचरा के नेतृत्व में ग्रामीण विद्युत जीएसएस पहुंचे और अपना रोष प्रकट करते हुए परेशानी के बारे में बताया। इस दौरान भाजपा नेता सारस्वत ने निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किसानों के साथ वार्ता की। यहां पहुंचे निगम के कनिष्ठ अभियंता से हुई वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने 24 घन्टे सिंगल फेस बिजली देने की मांग के साथ ही गांव में 20 घंटे व कृषि कुओं पर 6 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने की मांग की। इसके अलावा एलडी के नाम पर न्यूनतम कटौती करने व लोढ़ बढ़ाने की भी मांग रखी गई। इस पर कनिष्ठ अभियंता ने किसानों की मांगों की जानकारी उच्च अधिकारियों दी और आगामी दो दिनों में इन मांगों को लागू करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भवानी प्रकाश तावणियां, जावेद कयामखयानी, मुकेश जाखड़, भगवानसिंह, मुखराम जाट, मोहनसिंह पुरोहित, राजूराम मेघवाल, रूपसिंह पुरोहित, भंवरराम सुथार, महावीरसिंह पुरोहित, तोलाराम जाट, परमेश्वर जाखड़, दोलाराम नाई, दुर्गाराम जाट, श्रवणसिंह पुरोहित व ग्रामीण मौजूद रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.