scriptसंविदा नर्सेज कर्मियों ने मांगी नियुक्ति, सरकार पर अनसुनी का आरोप | bikaner PBM Contract Nurse Staff | Patrika News

संविदा नर्सेज कर्मियों ने मांगी नियुक्ति, सरकार पर अनसुनी का आरोप

locationबीकानेरPublished: Sep 20, 2019 11:09:51 am

Submitted by:

Atul Acharya

bikaner news- पीबीएम के संविदा नर्सेज कर्मियों ने गुरुवार को नर्स ग्रेड द्वितीय सीधी भर्ती-2018 को पूर्ण कर नियमित नियुक्ति देने की मांग राज्य सरकार से की है।

bikaner PBM Contract Nurse Staff

संविदा नर्सेज कर्मियों ने मांगी नियुक्ति, सरकार पर अनसुनी का आरोप

बीकानेर. पीबीएम के संविदा नर्सेज कर्मियों ने गुरुवार को नर्स ग्रेड द्वितीय सीधी भर्ती-2018 को पूर्ण कर नियमित नियुक्ति देने की मांग राज्य सरकार से की है। संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मुकेश ने बताया कि नर्सेज भर्ती-2018 भर्ती संबंधित दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी तक नियमित नियुक्ति नहीं दी गई है। सरकार ने बजट घोषणा में नर्सेज भर्ती-2018 में नियमित नियुक्ति को दीपावाली व नगर निकाय चुनाव से पूर्व पूर्ण करने का वादा किया था।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में किए गए प्रदर्शन में नर्सेज कर्मियों में प्रदेश सह संयोजक प्रदीप चौधरी, धन्नाराम नैण, शंभुदयाल शर्मा, रामप्रताप, कपिल कटारिया, भवानीशंकर, कुंज बिहारी मीणा, पुनम, आशा, अनीता चौधरी, तारामणी सहित अन्य नर्सेजकर्मी शामिल थे।
रोडवेज सेनि. कर्मचारियों की आमसभा आज
बीकानेर. रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारी एसोसिएशन, बीकानेर शाखा की गुरुवार को हुई बैठक हुई। बैठक में शाखा सचिव गिरधारीलाल ने बताया कि 10 व 11 अक्टूबर को सभी आगारों पर दो दिवसीय धरना लगाने, १७ अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को टोंक में चुनाव के समय किए वादे याद दिलाने, २३ अक्टूबर को सभी आगारों पर एक घंटे तक चक्काजाम हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। २० सितम्बर को सुबह सवा ग्यारह बजे केंद्रीय बस स्टैण्ड पर आम सभा होगी। विक्रम सिंह राठौड़, हनुमंत मेहरा, किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो