scriptचार दिन पहले जिस होमगार्ड को बोनट पर घसीटा था, फिर उसके साथ झड़प | bikaner pbm hospital news | Patrika News

चार दिन पहले जिस होमगार्ड को बोनट पर घसीटा था, फिर उसके साथ झड़प

locationबीकानेरPublished: Jun 12, 2022 07:12:41 pm

Submitted by:

Atul Acharya

पीबीएम अस्पताल में वाहन खड़ा करने के मुद्दे को लेकर झगड़ा
 

चार दिन पहले जिस होमगार्ड को बोनट पर घसीटा था, फिर उसके साथ झड़प

चार दिन पहले जिस होमगार्ड को बोनट पर घसीटा था, फिर उसके साथ झड़प

जिस होमगार्ड को चार दिन पहले एक कार चालक बोनट पर दूर तक ले गया था। उसी होमगार्ड का शनिवार को फिर पीबीएम अस्पताल में एक नर्सिंग कर्मचारी के साथ मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। बाद में आपसी समझाइस से मामला सुलझाया गया। अस्पताल में पार्किंग का ठेका समाप्त होने के बाद लोग इधर-उधर वाहन खड़े करने लगे है। इसे रोकने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने आदेश निकाला था की अधीक्षक कार्यालय की तरफ कोई भी अपना वाहन खड़ा नहीं करेगा। आदेश जारी होने के बाद वहां पर एक सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिया। शनिवार सुबह जब नर्सिंग कर्मचारी महावीर गोदारा ड्यूटी पर आया और अपना वाहन अधीक्षक ऑफिस की तरफ खड़ा करने लगा। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी दिनेश कुमार ने उसे रोकने की कोशिश की। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हाे गई और मामले ने तुल पकड़ लिया। नर्सिंग कार्मिक ने सुरक्षाकर्मी का हाथ पकड़ लिया और दरवाजा भी नीचे पटक दिया। इसके बाद सभी सुरक्षा कर्मियों ने काम छाेड़ दिया और नर्सिंग कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस पर अस्पताल के अन्य कर्मचारी और चिकित्सक भी मौके पर आ गए थे। कई देर तक दोनों में बहस होती गई लेकिन सुरक्षाकर्मी वाहन खड़ा नहीं करने की जिद पर अड़ा रहा। बाद में अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने दोनों में समझाइश करवा कर मामला शांत कराया। होमगार्ड दिनेश कुमार वही है, जिसने चार दिन पहले अपनी ड्यूटी निभाते हुए रानी बाजार क्षेत्र में एक कार को रोकने का प्रयास किया था। तब चालक उसे बोनट पर ही घसीटते ले गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो