कई जांचों की दरों में वृद्धि
गत दिनों मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक में कई जांचों को शुरू करने और कई जांचों की दरों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया था। मानसिक रोग विभाग में बायोफिड बैक तथा साइको फिड बैक जांच की दरें पूर्व में पांच सौै रुपए थी, जिसे बढ़ाकर अब साढ़े पांच सौ रुपए किया गया है।
ये जांचें उन्हीं मरीजों की होती है, जो अत्यधिक बेचैन रहते हैं और उदासी रहती है। इसके अलावा पर्सनाल्टी इन्वेंट्री (व्यक्तित्व) के बारे में भी जांच की जाती है। पूर्व में यह जांच नहीं होती थी।
लेकिन अब इसे भी शुरू किया गया है। इसकी दर ३३० रुपए निर्धारित की गई है।
टीडीसीएस भी शुरू
इसके अलावा टीडीसीएस जांच भी शुरू की गई है। यह जांच पूर्व में नहीं की जाती थी। इसलिए सोसाइटी की बैठक में इसे भी शुरू करने का निर्णय किया गया है। इसकी दर तीन सौ रुपए निर्धातिर की गई है। इस जांच की सलाह उन मरीजों को दी जाती है, जिनको तनाव रहता है, सिरदर्द की सिरदर्द की शिकायत तथा अवसाद आदि की शिकायत रहती है।