script

ट्रेन में चढ़ते समय हाथ फिसलने से गिरी युवती

locationबीकानेरPublished: Dec 10, 2018 09:47:58 am

बीकानेर. बाड़मेर-कालका ट्रेन से रविवार को हनुमानगढ़ जा रही एक युवती धीरेरा स्टेशन पर कोच में चढ़ते समय नीचे गिर गई। इससे उसके पैर में गहरा जख्म हो गया एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। घायल युवती का पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में उपचार चल रहा है। उसे १०८ एम्बुलेंस से पीबीएम पहुंचाया गया था।

Bikaner railway station Incident

Bikaner railway station Incident


बीकानेर. बाड़मेर-कालका ट्रेन से रविवार को हनुमानगढ़ जा रही एक युवती धीरेरा स्टेशन पर कोच में चढ़ते समय नीचे गिर गई। इससे उसके पैर में गहरा जख्म हो गया एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। घायल युवती का पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में उपचार चल रहा है। उसे १०८ एम्बुलेंस से पीबीएम पहुंचाया गया था।
सूचना पर पीबीएम पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल युवती के पर्चा बयान लिए। इस आधार पर जांच कराई जा रही है। जीआरपी हैड कांस्टेबल प्रभु सिंह के अनुसार धीरेरा के स्टेशन अधीक्षक ने सूचना दी थी कि एक युवती महिला कोच से उतरकर दूसरे कोच में चढ़ते समय हाथ फिसल जाने से गिर गई। उसके पैर में चौट आई है। बाद में उसे पीबीएम अस्पताल भेज दिया गया। ट्रोमा सेन्टर में आम्बेडकर कॉलोनी निवासी काजल वाल्मीकि (१७) ने पर्चा बयान में बताया वह मौसी की बेटी सोनिया व भाई सूरज के साथ शाम करीब साढ़े पांच बजे लालगढ़ से सामान्य टिकट लेकर कालका-बाड़मेर ट्रेन में हनुमानगढ़ जाने के लिए गलती से स्लीपर कोच में चढ़ गए। धीरेरा स्टेशन पर टीटीई आया तो उसने साधारण टिकट के कारण स्लीपर कोच से उतार दिया। इसके बाद वे सबसे पीछे महिला कोच में चढ़ गए। उसमें बैठी महिलाओं ने युवती के भाई पर एेतराज जताया। इस पर तीनों उस कोच से उतर कर पास वाले कोच में चढऩे लगे। युवती ने बताया है कि उन्होंने टीटीई से कहा कि अगले स्टेशन तक उन्हें इसे कोच में बैठने दो, लेकिन उसने मना कर दिया।
कोच में चढ़ते छूटा हाथ
युवती ने पुलिस को बताया कि वह महिला कोच से आगे वाले कोच में चढऩे लगी तभी ट्रेन रवाना हो गई और उसका हाथ छूट गया। इससे वह नीचे गिर गई। हलांकि उसके भाई ने उसे चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन घिसटने से उसके पैर में घाव हो गए। तभी ***** सोनिया गार्ड के कोच में चढ़ गई और ट्रेन का ब्रेक घुमा दिया। घटना के कुछ देर बाद 108 एम्बुलेंस आई और उसने पीबीएम में पहुंचाया। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद समाज सेवी सुरेन्द्र सहित अन्य लोग पहुंच गए।
रेलवे कराएगा जांच
घटना की जानकारी मिलने पर पीबीएम अस्पताल पहुंचे रेलवे के वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें वाणिज्य निरीक्षक की रिपोर्ट, चिकित्सकों और जीआरपी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो