scriptBikaner Railway Station:Train runs at speed of 110 kmph during trial | 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, अपलक देखते रहे लोग | Patrika News

110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, अपलक देखते रहे लोग

locationबीकानेरPublished: Dec 02, 2022 06:21:20 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

बेणीसर स्टेशन के निरीक्षण के बाद इसी रेलखंड पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया। सनसनाती हुई ट्रेन जब इस ट्रैक पर गुजरी, तो देखने वाले पलकें झपकाना भी जैसे भूल गए।

churu-bikaner_railway_section.jpg

बीकानेर। चूरू-बीकानेर रेलखंड पर स्थित बेणीसर स्टेशन के निरीक्षण के बाद इसी रेलखंड पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया। सनसनाती हुई ट्रेन जब इस ट्रैक पर गुजरी, तो देखने वाले पलकें झपकाना भी जैसे भूल गए। गौरतलब है कि चूरू से बेणीसर तक विद्युतीकरण का कार्य हो चुका है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.