बीकानेरPublished: Dec 02, 2022 06:21:20 pm
Kamlesh Sharma
बेणीसर स्टेशन के निरीक्षण के बाद इसी रेलखंड पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया। सनसनाती हुई ट्रेन जब इस ट्रैक पर गुजरी, तो देखने वाले पलकें झपकाना भी जैसे भूल गए।
बीकानेर। चूरू-बीकानेर रेलखंड पर स्थित बेणीसर स्टेशन के निरीक्षण के बाद इसी रेलखंड पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया। सनसनाती हुई ट्रेन जब इस ट्रैक पर गुजरी, तो देखने वाले पलकें झपकाना भी जैसे भूल गए। गौरतलब है कि चूरू से बेणीसर तक विद्युतीकरण का कार्य हो चुका है।