बीकानेर

सीमावर्ती क्षेत्र में पहली बार तैनात होगी आरएसी

आइजी ने बॉर्डर एरिया के थानों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा का जायजा

बीकानेरAug 10, 2019 / 11:15 am

Jai Prakash Gahlot

सीमावर्ती क्षेत्र में पहली बार तैनात होगी आरएसी

बीकानेर. पुलिस प्रशासन स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरी तरह चौकस है। इसके लिए पुलिस ने पहली बार संभागस्तर पर सुरक्षा बंदोबस्त सख्त किए हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाने के बाद तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। पंजाब व हरियाणा से सटते क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। श्रीगंगानगर और चूरू जिले को एक-एक आरएसी की कंपनी भेजी गई है।
 

15 अगस्त पर सुरक्षा कारणों से पहली बार आरएसी तैनात की जा रही है। आइजी जोस मोहन और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने दो दिन पहले बॉर्डर एरिया के थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। खाजूवाला थाने का निरीक्षण कर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने, रात्रिकालीन गश्त और होटल-ढाबों व आश्रय स्थल में रहने वाले लोगों की सघन जांच करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए मुखबिरों का अलर्ट करने के निर्देश दिए।
 

संभाग में हर रोज नाकाबंदी की जा रही है। राज्य के सीमावर्ती गांवों और जिलों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। हथियार बंद जवानों को तैनात किया जा रहा है।

 
बीएसएफ अधिकारियों से की चर्चा

आइजी जोस मोहन और पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बीएसएफ, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ सुरक्षा संबंधी चर्चा की। बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर और शहर में पुलिस जवान निगरानी रखे हुए हैं। बीएसएफ, सेना और पुलिस मिलकर चौकसी कर रहे हैं।
 

होटल-ढाबों पर निगरानी

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चूरू व श्रीगंगानगर में आरएसी की एक-एक कंपनी तैनात की गई है। नाकाबंदी की जा रही है। होटलों-ढाबों व आश्रय स्थलों पर निगरानी रख रहे हैं।
जोस मोहन, आइजी, बीकानेर

Home / Bikaner / सीमावर्ती क्षेत्र में पहली बार तैनात होगी आरएसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.