scriptविज्ञान में सरकारी स्कूल की छात्रा मोनिका रही टॉपर | bikaner- rbse 12th board exam result | Patrika News

विज्ञान में सरकारी स्कूल की छात्रा मोनिका रही टॉपर

locationबीकानेरPublished: May 15, 2019 08:21:14 pm

Submitted by:

Atul Acharya

विज्ञान में सरकारी स्कूल की छात्रा मोनिका रही टॉपर

bikaner- rbse 12th board exam result

विज्ञान में सरकारी स्कूल की छात्रा मोनिका रही टॉपर

विज्ञान में सरकारी स्कूल की छात्रा मोनिका रही टॉपर

बीकानेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं साइंस व कॉमर्स का परीक्षा परिणाम बुधवार शाम को जारी किया गया। जिसमें जिले की सरकारी स्कूल की छात्रा मोनिका गहलोत ने विज्ञान में ९७.४० प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही। इस बार भी बेटियों ने फिर से बाजी मारी है। इस बार १२वीं साइंस व कॉमर्स में आए परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलों का परिणाम अच्छा रहा। १२वीं साइंस व कॉमर्स के परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूल ने निजी स्कूलों को पछाड़ा है। जिले की टॉपर मोनिका ने बताया कि उसके फिजिक्स, बायोलोजी व कैमेस्ट्री में डिक्टेशन लगी है। जबकि फिजिक्स व बायोलोजी में तो १०० में से ९९ नंबर आए है। मोनिका ने बताया कि वह पढ़ाई करते समय दबाव नहीं लेती है और बिना दबाव के पढ़ाई करती है।
नाम- मोनिका गहलोत

प्रतिशत- 97.40

पिता- लोकेश गहलोत

माता- कान्ता देवी

लक्ष्य- डॉक्टर

श्रेय- सिंथेसिस, परिवारजन

पढ़ाई- ६ से ७ घंट

ट्रेंडिंग वीडियो