बीकानेरPublished: Oct 13, 2022 09:37:56 am
Vimal Changani
दीपावली - रतन बिहारी पार्क में लगेगी दुकानें,
फुटपाथ व सड़क के मध्य सामान विक्रय नहीं होगा
दीपावली पर इस बार सार्दुल सिंह सर्कल से कोटगेट तक सड़क फुटपाथ व सड़क के मध्य दुकानें नहीं लगेगी। सड़क के दोनों ओर सफेद लाइनिंग के अंदर रेड कारपेट बिछाया जाएगा। फुटपाथ और सड़क पर कोई भी विक्रेता सामान विक्रय नहीं कर सकेंगे। ऐसे विक्रेताओं को बैठने के लिए रतन बिहारी पार्क में स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। मंगलवार को दीपावली को लेकर कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था संधारण को लेकर हुई बैठक में यह निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने दिए। उन्होंने सार्दुल सिंह सर्कल से कोटगेट तक क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक अथवा आवश्यकता अनुरुप इसका पुननिर्मर्माण करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए।