scriptbikaner-remove encroachment | चौकियां तोड़ी, फल-सब्जी के ठेले-गाड़े हटाए | Patrika News

चौकियां तोड़ी, फल-सब्जी के ठेले-गाड़े हटाए

locationबीकानेरPublished: Nov 19, 2022 09:48:25 am

Submitted by:

Vimal Changani

नगर निगम- चार स्थानों पर निगम दल की कार्रवाई

9 ठेले गाड़े किए जब्त, तीस से अधिक हटाए

 

चौकियां तोड़ी, फल-सब्जी के ठेले-गाड़े हटाए
चौकियां तोड़ी, फल-सब्जी के ठेले-गाड़े हटाए

शहर की सड़कों पर ठेले-गाड़े लगाकर व पक्के निर्माण कर किए गए अतिक्रमणों के विरुद्ध नगर निगम की कार्रवाई जारी है। निगम दल ने शुक्रवार को चार स्थानों पर कार्रवाई कर 9 फल-सब्जी के ठेले-गाड़े जब्त किए व तीस से अधिक को हटवाया गया। वहीं एक स्थान पर सड़क पर बना रखी चार चौकियों को भी जेसीबी की मदद से हटाया गया। निगम आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई के दौरान दल ने गंगाशहर महावीर चौक क्षेत्र में कार्रवाई कर फल-सब्जी के ठेले-गाड़ों को हटाने की कार्रवाई की। यहां 6 ठेले गाड़े जब्त किए व करीब दो दर्जन ठेले गाड़ों को हटवाया गया। दूसरी कार्रवाई गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के आगे व पीछे की ओर की गई। अस्पताल के आगे लगे पांच ठेले-गाड़ों को हटाया गया। अस्पताल के पीछे की ओर दो गाड़े जब्त किए व चार चौकियों को हटाया गया। यह कार्रवाई संभागीय आयुक्त के निर्देश पर हुई। तीसरी कार्रवाई भाटो को बास व चौथी कार्रवाई मुरलीधर व्यास नगर चौराहे पर की गई। यहां सड़क पर लगा रखे 10 ठेले गाड़ों को हटाया गया व एक को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान आस पास के लोग एकत्र रहे। मुरलीधर चौराहे के दौरान ठेले गाड़े हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने हल्का विरोध किया। मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने आक्रोशित लोगों की समझाइस की।कार्रवाई के दौरान निगम होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य सहित निगम कर्मचारी व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।नगर निगम दल ने गुरुवार को भी गंगाशहर िस्थत सेटेलाइट अस्पताल के आगे व पीछे की ओर कार्रवाई कर फल-सब्जी के ठेले गाड़ों को हटवाने की कार्रवाई की थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.