scriptध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस | bikaner -Republic day | Patrika News

ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

locationबीकानेरPublished: Jan 26, 2022 09:16:58 am

Submitted by:

Vimal

डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय समारोहशिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला करेंगे ध्वजारोहण

ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

बीकानेर. गणतंत्र दिवस बुधवार को ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में होगा। शिक्षा मंत्री डॉ.बुलाकी दास कल्ला ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा। परेड में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरुष की प्लाटून भागीदारी निभाएगी। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर अरविंद विश्नोई करेंगे। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक करेंगे। शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों की ओर से योग तथा सूरज राणा की ओर से मोटर साइकिल करतब का प्रदर्शन किया जाएगा। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राएं सामूहिक गीत तथा स्काउट गाइड के रोवर रेंजर की ओर से राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी जाएगी।

 

कोविड प्रोटोकोल की पालना

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर मास्क, हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम परिसर में कुर्सियों के बीच आवश्यक दूरी रखी गई है।

 

रवीन्द्र रंगमंच में प्रतिभाओं का सम्मान

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के बाद रवीन्द्र रंगमंच सभागार में कार्यक्रम होगा। कोविड प्रोटोकोल की पालना के साथ गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र मुख्य समारोह के ठीक बाद रवीन्द्र रंगमंच में होने वाले कार्यक्रम के दौरान दिए जाएंगे।

 

सरकारी कार्यालयों में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस सरकारी कार्यालयों में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। नगर निगम, नगर विकास न्यास, जिला कलक्टर कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद, केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, वेटरनरी विश्विद्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों, कॉलेजो, स्कूलों, संस्थाओं आदि के कार्यालयों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो