बीकानेरPublished: May 25, 2023 07:54:53 pm
Atul Acharya
आरयूआईडीपी ने खरीदे दो रोबोट
-विमल छंगाणी
बीकानेर. शहर के सीवर मैनहॉल की सफाई अब रोबोट के माध्यम से होगी। मैनहॉल की सफाई श्रमिकों के स्थान पर अब रोबोट करेंगे। रोबोट बाहर बैठे ऑपरेटर से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार मैनहोल के अंदर सफाई कार्य करेगा। चैंबर में जमा पत्थर, कचरा और गंदगी को बकेट में डालकर बाहर भेजेगा। रोबोट के माध्यम से होने वाले सफाई कार्य में तीव्रता भी रहेगी। आरयूआईडीपी ने दो रोबोट की खरीद की है। एक साल तक संबंधित फर्म इन रोबोट का ऑपरेटिंग कार्य संपादित करेगी। आरयूआईडीपी इन रोबोट को निगम को देगा।