scriptएसपी ने नोखा थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश | bikaner sp visit nokha | Patrika News

एसपी ने नोखा थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

locationबीकानेरPublished: Jan 22, 2019 08:51:26 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

पेंडिंग मामलों का त्वरित गति से करें निस्तारण : प्रदीप मोहन

bikaner sp visit nokha

एसपी ने नोखा थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

नोखा. बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन ने मंगलवार को नोख थाने का विजीट किया। यहां पर उन्होंने थाने का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली। एसपी ने थाने में आने वाले परिवादियों की सुनवाई कर उनको तुरंत न्याय दिलाने, पेडिंग मामलों का त्वरित गति से निस्तारण करने, पुलिश गश्त को प्रभावी बनाने, हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ करने, मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने सहित अन्य निर्देश जारी किए। इस दौरान एएसपी ग्रामीण डॉ. लालचंद कायल, डीएसपी महमूद खां, सीआई मनोज शर्मा सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने पांचू थाने का निरीक्षण किया

पांचू. जिला पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को पांचू थाने का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस को नए नियमों से अवगत करवाया। शर्मा ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद वो पूरे जिले के सभी पुलिस थानों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि यहां की भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ हो जाए। पुलिस कर्मचारियों को लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के निर्देश दिए।इस दौरान एडिशनल एसपी डॉ. लालचंद कायल, नोखा वृताधिकारी महमूद खान, पांचू थानाधिकारी वेदपाल शिवराण आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो