बीकानेर : मॉडल के सहारे संकट से समाधान तक का रोडमैप
बीकानेरPublished: Jan 10, 2023 10:54:46 pm
मंगलवार को यहां विज्ञान एवं प्रौद्याेगिकी विभाग परिसर में जब बीकानेर जोन के 28 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में अपना प्रजेंटेशन दिया, तो युवा भारत की यह तस्वीर सामने आई। आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से किया गया था।


बीकानेर : मॉडल के सहारे संकट से समाधान तक का रोडमैप
भविष्य सुरक्षित हाथों में है। इसलिए क्योंकि देश का भविष्य (बालक-किशोर) चिंतित भी है और सचेत भी। बिजली-पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई या पेयजल। ऐसे गंभीर विषयों पर विद्यार्थियों ने समाधान के साथ जो तस्वीर प्रस्तुत की, वह युवा भारत-सजग भारत की बानगी प्रस्तुत करती है। दरअसल, मंगलवार को यहां विज्ञान एवं प्रौद्याेगिकी विभाग परिसर में जब बीकानेर जोन के 28 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में अपना प्रजेंटेशन दिया, तो युवा भारत की यह तस्वीर सामने आई।