scriptबीकानेर छात्रसंघ चुनाव परिणाम- महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से निर्दलीय श्रवण जाखड़ की जीत | Bikaner Student Union election mgsu results | Patrika News

बीकानेर छात्रसंघ चुनाव परिणाम- महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से निर्दलीय श्रवण जाखड़ की जीत

locationबीकानेरPublished: Aug 28, 2019 02:34:40 pm

Submitted by:

Atul Acharya

Bikaner Student Union election- बीकानेर छात्रसंघ चुनाव परिणाम

Bikaner Student Union election

बीकानेर छात्रसंघ चुनाव परिणाम- महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से निर्दलीय श्रवण जाखड़ की जीत

बीकानेर. शहर की तमाम कॉलेजो में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो गयी। मतगणना के साथ ही परिणाम आने का सिलसिला भी शुरू हो गया। शहर की प्रमुख कॉलेजो के परिणाम घोषित होने के बाद अब महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का भी चुनाव परिणाम घोषित हो गया। रिकाउंटिंग के बाद एमजीएसयू से निर्दलीय श्रवण जाखड़ ने अन्य कैंडिडेट को पछाड़कर बाजी मारी, वही महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय से NSUI का पूरा पैनल विजयी हुआ। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय से साक्षी राजपुरोहित(NSUI)लूणकरणसर के राजकीय महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर रणजीत(निर्दलीय),राजकीय संस्कृत महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार(एबीवीपी), खाजूवाला के राजकीय महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर प्रियंका वर्मा(NSUI), राजकीय विधि महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर सूर्यप्रकाश(निर्दलीय), राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर बबिता मान, बज्जू के प्रणयराज डिग्री महाविद्यालय से अध्यक्ष पद मांगीलाल(एबीवीपी), बेसिक कॉलेज से अध्यक्ष पद पर अनिरुद्ध हर्ष(एबीवीपी), कोलायत के आदेश महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर रणजीत सिंह(एबीवीपी), छतरगढ़ के वेदांत महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर दिलीप गोदारा(निर्दलीय), जैन कन्या महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर विशु जैन(निर्दलीय), रावतमल बोथरा महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर जयश्री(निर्दलीय), रामपुरिया कॉलेज से हेमंत सुथार(निर्दलीय) ने जीत दर्ज की। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम कर रखे है। वही संभाग की सबसे बड़ी राजकीय डूंगर महाविद्यालय में कुछ ही देर में परिणाम आने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो