बीकानेरPublished: Mar 18, 2023 11:06:07 am
Atul Acharya
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह
बीकानेर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) का पहला दीक्षांत समारोह 20 मार्च को रवींद्र रंगमंच में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) के अध्यक्ष प्रो. कृष्ण किशोर अग्रवाल होंगे। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण, हॉस्टल बिल्डिंग का शिलापूजन व कैंटीन का लोकार्पण भी करेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को प्रेसवार्ता, जिसमें कुलपति प्रो. अम्बरीषशरण विद्यार्थी, कुलसचिव अशोक सांगवा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.मुकेश जोशी, डॉ. नवीन शर्मा, जय भास्कर, डॉ. ममता पारीक, सुधांशु, डॉ.रुमा भदौरिया उपस्थित रहे। समारोह के सफल आयोजन 21 कमेटियां गठित की गई हैं।