scriptथिएटर फेस्टिवल 2018: एक दिन में हुआ तीन नाटकों का मंचन, देखिये तस्वीरें | Patrika News
बीकानेर

थिएटर फेस्टिवल 2018: एक दिन में हुआ तीन नाटकों का मंचन, देखिये तस्वीरें

6 Photos
6 years ago
1/6

नाटक के पहले दिन की शुरुआत रंगसंवाद के साथ हुई। पहले दिन तीन नाटकों के मंचन से शहरवासियों का मन मानवीय संवेनाओं व भावनाओं से भरा रहा।

2/6

फेस्टिवल में सबसे पहले बरेली से आए ग्रुप ने इस्मत चुगतई के नाटक 'कागजी है पैरहन' का मंचन लव तोमर के निर्देशन में किया।

3/6

नाटक में विभाजन के दर्द के बीच मंटो और ईस्मत चुगतई के लेखन, उनके जीवन के बारे में बताया गया।

4/6

दिन की दूसरी प्रस्तुति शाम 5:30 बजे रवीन्द्र रंगमंच में सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में नाटक 'मायने गंभीर होने के' की हुई।

5/6

नाटक में महिला व पुरुष के रिश्ते के साथ कई परिस्थितियों के मायने को गंभीरता से लिया गया।

6/6

रात आठ बजे टीएम लालाणी ऑडिटोरियम में बैडिट क्वीन फेम अभिनेत्री सीमा बिस्वास के अभिनय और निर्देशन में नाटक 'स्त्रीर पत्र' का मंचन हुआ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.