scriptरामेश्वरम के लिए ट्रेन आज जाएंगी, 965 वरिष्ठ तीर्थयात्री होंगे शामिल | bikaner to Rameswaram Train will go today | Patrika News

रामेश्वरम के लिए ट्रेन आज जाएंगी, 965 वरिष्ठ तीर्थयात्री होंगे शामिल

locationबीकानेरPublished: Nov 21, 2019 07:11:34 pm

Submitted by:

Atul Acharya

bikaner news- बीकानेर रेलवे स्टेशन से सुबह 9 बजे रवाना होगी ट्रेन, यात्री सुबह 5 बजे पहुंचे
 

bikaner to Rameswaram Train will go today

रामेश्वरम के लिए ट्रेन आज जाएंगी, 965 वरिष्ठ तीर्थयात्री होंगे शामिल

बीकानेर. देवस्थान विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना की दूसरी ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को सुबह 9 बजे रामेश्वरम के लिए प्रस्थान करेगी। सहायक निदेशक सोनिया रंगा ने बताया कि इस ट्रेन में बीकानेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के कुल 965 वरिष्ठ तीर्थ यात्री रामेश्वरम व मीनाक्षी मंदिर के दर्शन के लिए प्रस्थान करेगें। बीकानेर संभाग से इस यात्रा के लिए 116 वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों का चयन हुआ है। चयनितों में बीकानेर के 46, चुरू के 17, हनुमानगढ के 22 तथा श्रीगंगानगर के 31 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजे मूल आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड मय दोनों की छायाप्रति और मूल आवेदन मय चिकित्सा प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साइज के फ ोटो के साथ अनिवार्य रूप से रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नं 1 पर बने वेटिग हॉल पर बने कांउटर पर सम्पर्क करना है, साथ ही दैनिक उपयोगी सामग्र्री कपडें दवाए कम्बल आदि साथ लानेे हैं।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के संचालन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संभागीय आयुक्त, बीकानेर की ओर से ट्रेन प्रभारी, अनुरक्षको एवं चिकित्सक मय टीम नियुक्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर की ओर से पांच जीआरपी जाप्ते की नियुक्ति की जा चुकी है। इस यात्रा के अन्तर्गत यात्रियों को यात्रा के साथ साथ ठहरने व खाने पीने के सभी इंतजाम राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो