बीकानेरPublished: Mar 18, 2023 07:18:08 pm
Vimal Changani
राहत- सांखला और कोटगेट रेल फाटक पर 35 करोड़ से होगा समाधान
ट्रेन आती थी, तो दो हिस्सों में बंट जाता था जनजीवन
दशकों पुरानी बार-बार यातायात जाम की समस्या से शहरवासियों को मिलेगी मुक्ति
शहर के ह्दय स्थल कोटगेट पर दशकों से चल रही रेल फाटक की समस्या के समाधान का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राज्य सरकार ने कोटगेट रेल फाटक और सांखला रेल फाटक पर कोयला गली से मटका गली तक रेलवे अंडरपास बनाने की घोषणा की है। दोनों स्थानों पर 35 करोड़ की लागत से आरयूबी-अंडरपास बनेंगे। इसके लिए रेल प्रशासन जीएडी को स्वीकृति प्रदान कर चुका है। आरयूबी के लिए डीपीआर पहले ही बन चुकी है। अब सरकार की ओर से इस कार्य को करवाने के लिए कार्यकारी एजेंसी नियुक्त करनी है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। यूआईटी की ओर से इसके लिए राज्य सरकार को 35 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भी भेजा गया था।